Search Writer's Blog

Friday, 29 January 2021

लड़की का बदलाव और हमारा समाज | रकीबुल इस्लाम सलाफी

When you realise, Just Repent and Repent

#वह_लड़की
- अचानक हिजाब पहनना शुरू कर दिया!
- बुर्का पहनने लगी!
- नकाब लगाने लगी!
- सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से अपनी तस्वीर हटा दी!
- दूसरे को नमाज और अच्छे व्यवहार की तलकीन करने लगी
- तस्वीरें लेना बंद कर दि!
- खुद को काले रंग के नकाब और हाथों को दस्ताने से ढकने लगी
- पांच वक्त की नमाज पढ़ने के बाद बकायदा कुरान की तिलावत करने लगी

#और_समाज
~ अरे कब से आलिमा बन गई?
~ अचानक इतना बदलाव क्यों?
~ बब्बा! और क्या क्या देखना पड़ेगा ?
~ अचानक क्यों धर्मीय बन गई?
~ आप भूत की तरह दिखते हैं इन कपड़ों में!
~ आतंकवादी की तरह लग रहे हैं!
~ नमाज, कलाम पढ़ने से अतीत को मिटाया और धोया जा सकता है क्या?

यह हमारा समाज है और
हमारे समाज के लोग हैं।

रकीवुल इसलाम सलफी
कुर्ला, मुंबई, महाराष्ट्र

No comments:

Post a Comment

Hajr-e-Aswad The Sacred Black Stone | Rakibul Islam Salafi

  Hajr-e-Aswad The Sacred Black Stone For the first time in history, Saudi officials captured crystal clear close-up images of the  Hajr-e-A...